ब्रेकिंग न्यूज़, पेंशन भुगतान आदेश अब डिजिलॉकर में रहेंगे, योगी सरकार का बड़ा फैसला

नौकरी के बाद सबसे महत्वपूर्ण पेंशन भुगतान आदेश की हार्ड कापी होती है। इसके खोने, फटने या खराब होने की वजह से बुजुर्गों व उनके परिवार को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल गई है।

 

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

अब भुगतान आदेश डिजिलॉकर में सुरक्षित रखे जाएंगे। ई पेंशन पोर्टल से प्राप्त होने वाले आदेश एक जुलाई 2025 से डिजिटल हो जाएंगे।

दूसरे चरण में पेंशन निदेशालय व कोषागार द्वारा जारी पेंशन आदेशों को डिजिटल किया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक ऐसे हजारों मामले हैं, जिनमें पेंशन भुगतान आदेश न मिलने पर लंबे समय तक पेंशन के लिए भटकना पड़ा।

इसे खत्म करने के लिए अब पेंशन भुगतान आदेश को डिजिलॉकर में रखा जाएगा। डिजिलॉकर में सुरक्षित इन आदेशों की डिजिटल कॉपी की मान्यता होगी।

पेंशन भुगतान आदेश अब डिजिलॉकर में रहेंगे, योगी सरकार का बड़ा फैसला


शुरुआत ई पेंशन पोर्टल से जारी होने वाले रिकॉर्ड से की जाएगी। दूसरे चरण में पेंशन निदेशालय और मंडलीय कोषागारों से जारी होने वाली पेंशन के भुगतान आदेशों को डिजिलाकर में सुरक्षित किया जाएगा।

इसके बाद नगर निगमों और अन्य निकायों के पेंशन भुगतान आदेशों को रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments