मिशन प्रेरणा ई- पाठशाला 2.0 हेतु प्रधानाध्यापकों द्वारा फीडबैक दिए जाने हेतु गूगल फॉर्म (Google Form) - Primary Ka Master Latest
News in Hindi
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तरप्रदेश के द्वारा संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों
एवं सम्बन्धी ब्लॉक के Academic
Resource Person - ARP के लिए मिशन प्रेरणा ई-
पाठशाला 2.0 हेतु एक निर्देश जारी किया गया हैं.
इस निर्देश के अनुसार मिशन प्रेरणा ई- पाठशाला 2.0 हेतु प्रधानाध्यापकों द्वारा फीडबैक दिए जाने हेतु गूगल फॉर्म (Google Form) जारी क्या गया हैं.
इस गूगल फॉर्म (Google Form) पर मिशन प्रेरणा ई- पाठशाला 2.0 के क्रियान्वयन हेतु कुछ
प्रश्नों के उत्तरों के द्वारा अपना फीडबैक देना अनिवार्य हैं.
समस्त Academic Resource Person - ARP एवं प्रधानाध्यापकों के लिए विशेष निर्देश -
समस्त Academic Resource Person
- ARP एवं प्रधानाध्यापकों के साथ मिशन प्रेरणा
ई- पाठशाला 2.0 हेतु प्रधानाध्यापकों द्वारा फीडबैक दिए जाने हेतु गूगल फॉर्म (Google Form) Share किया जा रहा हैं.
इस गूगल फॉर्म (Google Form) में समस्त प्रधानाध्यापकों से मिशन प्रेरणा ई- पाठशाला 2.0 हेतु फीडबैक माँगा गया हैं.
इस गूगल फॉर्म (Google Form) को समस्त प्रधानाध्यापकों को दिनांक 6 नवम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से भरना
हैं.
समस्त प्रधानाध्यापक सभी प्रश्नों को पढ़कर ध्यानपूर्वक उत्तर दे.
समस्त Academic Resource Person - ARP हेतु निर्देश -
मिशन प्रेरणा ई- पाठशाला 2.0 के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापकों द्वारा फीडबैक लिया जाना अतिआवश्यक
हैं.
इसलिए आप अपने जिलें अथवा ब्लॉक में निम्न प्रक्रियाओं का पालन करते हुए
फीडबैक लेने का कार्य करेंगे.
1 – आप अपने जिलें अथवा ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक के साथ इस गूगल फॉर्म (Google Form) को Share कीजिये.
2 - समस्त प्रधानाध्यापक के साथ इस गूगल फॉर्म (Google Form) को Share करने हेतु इस गूगल फॉर्म (Google Form) के लिंक को प्रत्येक ब्लॉक के Group में Share कीजिये.
3 - गूगल फॉर्म (Google Form) के लिंक को Share करने के उपरान्त आप सम्बंधित ब्लॉक अथवा प्रधानाध्यापक से Share लिंक से गूगल फॉर्म (Google Form) को भरने को कहिये.
समस्त प्रधानाध्यापक हेतु निर्देश -
1 - गूगल फॉर्म (Google Form) में दो भाग हैं.उनमे दिए सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य हैं.
2 - गूगल फॉर्म (Google Form) में दिए गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दीजिये.
3 - गूगल फॉर्म (Google Form) में दिए गए प्रश्नों के उत्तर देते समय आप अपने विद्यालय के अध्यापकों की भी
सहायता ले सकते हैं.
4 - गूगल फॉर्म (Google Form) भरते समय यदि कोई समस्या आ रही हो तो आप सम्बंधित Academic Resource Person - ARP से संपर्क करें.
गूगल फॉर्म (Google Form) का लिंक – Click Hear
यह भी पढ़ें
- परिषदीय विद्यालयों में 69000 अध्यापक भर्ती के तहत 31277 नवनियुक्त शिक्षकों हेतु पुलिस वेरिफिकेशन
के लिए प्रारूप
यह भी पढ़ें
- परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब
बेसिक शिक्षा की किताबें Online भी पढ़ सकेंगे
Basic Shiksha News in Hindi, Government
Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi,
Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi,
Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th
Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in
Hindi, Updatemart Primary Ka Master News in Hindi, Updatemart News in Hindi
0 Comments