केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ | केवीएस पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग विभिन्न पद भर्ती 2022 अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म Date Extended

केवीएस पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजिनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट 2022 अधिसूचना | केवीएस टीचिंग एवं नॉन टीचिंग रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ | केवीएस वैकेंसी 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ

आज इस Article के द्वारा केवीएस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2022 पीडीएफ, केवीएस वैकेंसी 2022 सिलेबस, KVS Job Profile in Hindi एवं KVS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

                             

केन्द्रीय विद्यालय संगठन रिक्रूटमेंट 2022-23

केवीएस विज्ञापन संख्या – 15 / 2022

केवीएस विज्ञापन संख्या – 16 / 2022

केवीएस विज्ञापन तिथि - 02-12-2022

 

केवीएस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2022-23

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली ने टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 13404 पदों पर भर्ती हेतु केवीएस नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ इन हिंदी जारी किया हैं.

केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ विभिन्न पद भर्ती परीक्षा-2022 के लिए इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हैं, वह केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं केवीएस सिलेबस 2022 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करके केवीएस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ

केवीएस रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 महत्वपूर्ण तिथि

1 - विज्ञापन प्रकशन की तिथि - 02-12-2022

2 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 05-12-2022

3 - आवेदन की अंतिम तिथि – 02-01-2023

4 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 02-01-2023

 

केवीएस भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सहायक आयुक्त

2300/-

प्राचार्य

2300/-

उप प्राचार्य

2300/-

वित्त अधिकारी

1500/-

सहायक अभियंता (सिविल)

1500/-

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)

1500/-

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)

1500/-

लाइब्रेरियन

1500/-

प्राथमिक शिक्षक (संगीत)

1500/-

सहायक अनुभाग अधिकारी

1500/-

हिंदी अनुवादक

1500/-

वरिष्ठ सचिवालय सहायक

1200/-

कनिष्ठ सचिवालय सहायक

1200/-

आशुलिपिक ग्रेड - 2

1200/-

प्राथमिक शिक्षक

1500/-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (सभी पदों हेतु)

0/-

 आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.

 

केवीएस पात्रता मानदंड

1 - केवीएस आयु सीमा

पद के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 26-12-2022 से की जाएगी. पदवार न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित हैं.

सहायक आयुक्त - अधिकतम आयु 50 वर्ष

प्राचार्य  - न्यूनतम आयु 35 वर्ष, अधिकतम आयु 50 वर्ष

उप प्राचार्य - न्यूनतम आयु 35 वर्ष, अधिकतम आयु 45 वर्ष

वित्त अधिकारी - अधिकतम आयु 35 वर्ष

सहायक अभियंता (सिविल) - अधिकतम आयु 35 वर्ष

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) - अधिकतम आयु 40 वर्ष

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) - अधिकतम आयु 35 वर्ष

लाइब्रेरियन - अधिकतम आयु 35 वर्ष

प्राथमिक शिक्षक (संगीत) - अधिकतम आयु 30 वर्ष

सहायक अनुभाग अधिकारी - अधिकतम आयु 35 वर्ष

हिंदी अनुवादक - अधिकतम आयु 35 वर्ष

वरिष्ठ सचिवालय सहायक - अधिकतम आयु 30 वर्ष

कनिष्ठ सचिवालय सहायक - अधिकतम आयु 27 वर्ष

आशुलिपिक ग्रेड – 2 - अधिकतम आयु 27 वर्ष

प्राथमिक शिक्षक - अधिकतम आयु 30 वर्ष

 

2 - केवीएस शैक्षणिक योग्यता

केवीएस असिस्टेंट कमिश्नर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

3 - सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव.

4 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस प्रिंसिपल शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

3 - सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव.

4 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस वाइस प्रिंसिपल शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

3 - सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव.

4 - बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान.

 

केवीएस फाइनेंस ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य विषय में स्नातक डिग्री और 04 वर्षों का कार्य अनुभव.

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य विषय में परास्नातक डिग्री और 03 वर्षों का कार्य अनुभव.

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए (वित्त) / पीजीडीएम (वित्त) / सीए (इंटर) / आईसीडब्ल्यूए (इंटर) और 02 वर्षों का कार्य अनुभव.

2 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री और 02 वर्षों का कार्य अनुभव.

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा और 05 वर्षों का कार्य अनुभव.

 

केवीएस पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक डिग्री.

अथवा

एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से सम्बंधित विषय में दो वर्षीय इंटिग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

3 - हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण प्रवीणता.

4 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री.

अथवा

एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से सम्बंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय इंटिग्रेटेड ग्रेजुएट डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

3 - हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण प्रवीणता.

4 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

5 - केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 उत्तीर्ण

 

केवीएस लाइब्रेरियन शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक डिग्री.

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और पुस्तकालय विज्ञान में एक वर्षीय डिप्लोमा.

2 - हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान.

 

केवीएस प्राइमरी टीचर (संगीत) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट.

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.

2 - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत विषय में स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.

3 - हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण प्रवीणता.

4 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और 03 वर्षों का कार्य अनुभव.

2 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस हिंदी अनुवादक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन विषय में डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट.

2 - सम्बंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का कार्य अनुभव.

 

केवीएस सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और 03 वर्षों का कार्य अनुभव.

2 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.

2 - English Typing - 30 शब्द प्रति मिनट (WPM)

अथवा

Hindi Typing - 30 शब्द प्रति मिनट (WPM)

3 - कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.

 

केवीएस स्टेनोग्राफर ग्रेड - 2 शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.

2 - डिक्टेशन 10 एमटीएस @ 80 शब्द प्रति मिनट

3 - ट्रांसक्रिप्शन (कम्प्यूटर पर)

50 मीटर (अंग्रेजी) 65 मीटर (हिंदी)

 

केवीएस प्राइमरी टीचर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा.

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और चार वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में डिग्री.

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा).

अथवा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री.

2 - हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण प्रवीणता.

3 - बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान.

4 - केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 उत्तीर्ण

 

केवीएस रिक्तियां

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली ने केवीएस अंतर्गत् टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ प्रतियोगिता परीक्षा - 2022 के कुल 13404 पदों पर भर्ती हेतु केन्द्रीय विद्यालय भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.

 

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती वर्गवार रिक्तियां                           

पदनाम

सामान्य

ईडब्लूएस

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)

कुल योग

सहायक आयुक्त

28

00

07

03

14

52

प्राचार्य

123

00

35

17

64

239

उप प्राचार्य

104

00

30

15

54

203

वित्त अधिकारी

04

00

01

00

01

06

सहायक अभियंता (सिविल)

01

00

01

00

00

02

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)

594

136

205

99

375

1409

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)

1305

313

471

233

854

3176

लाइब्रेरियन

146

35

53

26

95

355

प्राथमिक शिक्षक (संगीत)

124

30

46

22

81

303

सहायक अनुभाग अधिकारी

65

15

23

11

42

156

हिंदी अनुवादक

07

01

01

00

02

11

वरिष्ठ सचिवालय सहायक

132

32

48

24

86

322

कनिष्ठ सचिवालय सहायक

286

70

105

52

189

702

आशुलिपिक ग्रेड2

23

05

08

04

14

54

प्राथमिक शिक्षक

2599

641

962

481

1731

6414

 

केवीएस विद्यालय भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले केवीएस ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब होम पेज पर Announcements सेक्शन में पद के अनुसार आवेदन हेतु लिंक दिया हैं. आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक को क्लिक कीजिये.

अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ New Registration विकल्प क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ केवीएस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से सम्बंधित निर्देश दिए गए हैं, निर्देश को पढ़कर चेक बॉक्स पर टिक करके Click here to Proceed विकल्प पर क्लिक कीजिये.

4 - आपके सामने केन्द्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा 2022 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण को दर्ज कीजिये.

5 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो को अपलोड कीजिये.

6 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा केवीएस रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

7 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके केवीएस ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2022 का प्रिंट ले लीजिये.

 

केवीएस सेलरी

असिस्टेंट कमिश्नर सेलरी – 78800-209200 रूपया + भत्ता

प्रिंसिपल सेलरी – 78800-209200 रूपया + भत्ता

वाइस प्रिंसिपल सेलरी – 56100-177500 रूपया + भत्ता

फाइनेंस ऑफिसर सेलरी – 44900-142400 रूपया + भत्ता

असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) सेलरी – 44900-142400 रूपया + भत्ता

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) सेलरी – 47600-151100 रूपया + भत्ता

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) सेलरी – 44900-142400 रूपया + भत्ता

लाइब्रेरियन सेलरी – 44900-142400 रूपया + भत्ता

प्राइमरी टीचर (संगीत) सेलरी – 35400-112400 रूपया + भत्ता

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सेलरी – 35400-112400रूपया + भत्ता

हिंदी अनुवादक सेलरी – 35400-112400 रूपया + भत्ता

सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट सेलरी – 25500-81100 रूपया + भत्ता

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट सेलरी – 19900-63200 रूपया + भत्ता

स्टेनोग्राफर ग्रेड – 2 सेलरी – 25500-81100 रूपया + भत्ता

प्राइमरी टीचर सेलरी – 35400-112400 रूपया + भत्ता

 

केवीएस चयन प्रक्रिया

केवीएस टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ चयन प्रक्रिया पदानुसार दो चरण में होगी.

1 - बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा

2 - स्किल परीक्षा / साक्षात्कार

 

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022-23 एग्जाम सेण्टर

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस परीक्षा एग्जाम सेण्टर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख शहरों में दिए गए हैं.

 

केवीएस एडमिट कार्ड

केन्द्रीय विद्यालय संगठन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से केवीएस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से केवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

केवीएस रिजल्ट

केन्द्रीय विद्यालय संगठन केवीएस भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट केवीएस ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.

 

केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ

केवीएस महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल

ऑनलाइन आवेदन प्राइमरी टीचर, टीजीटी

ऑनलाइन आवेदन पीजीटी

ऑनलाइन आवेदन नॉन टीचिंग पोस्ट

आवेदन तिथि विस्तारित सूचना डाउनलोड

अधिसूचना डाउनलोड प्राइमरी टीचर | अन्य पद

केवीएस ऑफिसियल वेबसाइट

Post a Comment

0 Comments