केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से 8वें वित्त आयोग (8वां पे कमीशन) के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। माना जा रहा है 1 जनवरी 2026 को आठवां वित्त आयोग लागू हो जाएगा। इसके लागू होने से सरकारी कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा।
Join Sarkari File |
|
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की तरफ से
फिटमेंट फैक्ट 2.86
रह सकता है। पिछली बार यह 2.57 प्रतिशत था।
अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 रहा तो न्यूनतम सैलरी 18,000
रुपये से बढ़कर 51,480
रुपये हो जाएगी। वहीं, पेंशन 9000 रुपये से बढ़कर 25,740
रुपये हो जाएगा।
अलग-अलग ग्रेड पे के कर्मचारियों को
लिए 8वां वित्त आयोग लागू होने के बाद
अलग-अलग सैलरी मिलेगी।
लेवल तीन पर मौजूदा समय में 57,456
रुपये की सैलरी मिलती है। जोकि बढ़कर 74,845
रुपये हो सकती है। वहीं, लेवल 6 के कर्मचारियों की सैलरी 93,708
रुपये से बढ़कर 1.2 लाख रुपये हो सकती है।
ग्रेड पे 2000,
लेवल 3
ऐसे पेंशनर्स जो 2000 के ग्रेड पे पर थे, उनकी पेंशन 13,000 रुपये से बढ़कर 24,960 रुपये पहुंच सकती है।
अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 रहा। वहीं, फिटमेंट फैक्टर 2.28 पर 27,040 रुपये पेंशन लेवल 3 के पेंशनर्स को मिल सकता है। वहीं, जिनकी पेंशन 16000 रुपये थी। वो बढ़कर 30,720 रुपये हो सकती है।
ग्रेड पे 2800,
लेवल 5
ऐसे कर्मचारी जो 2800 के ग्रेड पे पर रिटायर हुए हैं वो 15,700 रुपये की जगह 8वां वित्त आयोग लागू होने के बाद 30,140 रुपये के पेंशन पा सकते हैं।
वहीं, फिटमेंट फैक्टर 2.28 के लागू होने पर उनकी पेंशन 32,656 रुपये हो सकती है।
लेवल 5 के पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 1.92 के फिटमेंट में 39,936 रुपये और 2.28 के फिटमेंट फैक्टर पर 43,264 रुपये हो जाएगी।
ग्रेड पे 4200,
लेवल 6
लेवल 6 के कर्मचारी जो 4200 के ग्रेड पे पर रिटायर हुए हैं उनकी
पेंशन 28,450
रुपये की जगह 54,624
रुपये हो सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.28 लागू हुआ तो उनकी पेंशन 59,176
रुपये हो सकती है।
0 Comments