Aadhaar Card News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़, आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस में ₹25 की बढ़ोत्तरी

आधार कार्ड में नाम, पता या फोटो जैसी जानकारी अपडेट करना अब महंगा हो गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार अपडेट से जुड़े शुल्क में बदलाव किया है।

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

अब आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराने के लिए पहले की अपेक्षा 15 से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। नए नियम एक अक्तूबर 2025 से लागू हो गए हैं और 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे। इसके बाद यूआईडीएआई ने अगले चरण यानी 01 अक्तूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी नई दरें तय कर दी हैं।

 

कौन-कौन सी सेवा महंगी

इन सेवा में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी को अपडेट करना शामिल है। फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट करने के लिए पहले 100 रुपये देने होते थे अब 125 रुपये देने होंगे। इसी तरह 75 रुपये वाली सर्विस अब 90 रुपये हो गई है।

 

Aadhaar Card News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़, आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस में ₹25 की बढ़ोत्तरी

Aadhaar Card News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़, आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस में ₹25 की बढ़ोत्तरी

Aadhaar Card News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़, आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस में ₹25 की बढ़ोत्तरी

घर पर सेवा के लिए 700 फीस

यूआईडीएआई ने घरेलू आधार सेवाओं का भी शुल्क तय किया है। अगर कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट कराना चाहता है, तो इसके लिए उसे 700 रुपये (जीएसटी सहित) देने होंगे।

अगर उसी घर में और लोग भी सेवा लेना चाहते हैं, तो हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपये का चार्ज लगेगा। ये शुल्क जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक अपडेट की सामान्य फीस से अलग होंगे।

 


बच्चों-किशोरों को राहत

पांच से सात साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार निःशुल्क रहेगा। इसके अलावा सात से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क माफ किया गया है।

ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। यदि कोई व्यक्ति अन्य उम्र में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो उसे शुल्क देना होगा।

 

रंगीन प्रिंट हुआ महंगा

अगर आप अपने आधार में एड्रेस या अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो 14 जून 2026 तक यह सेवा मुफ्त है। लेकिन अगर आप यही अपडेट आधार सेवा केंद्र पर करवाते हैं, तो 50 रुपये की जगह 75 रुपये देने होंगे।

आधार की कलर कॉपी लेना चाहते हैं, तो अब इसके लिए भी आपको शुल्क चुकाना होगा। इसका शुल्क 40 रुपये (2025-2028) और फिर 50 रुपये (2028-2031) तय किया गया है।

 

10 साल पुराने आधार का अनिवार्य अपडेट

UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि 01 अक्टूबर 2025 से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी होगा।

यानी अगर आपने पिछले दशक में आधार अपडेट नहीं कराया है, तो अब आपको डॉक्यूमेंट जमा कर शुल्क देना होगा। ये नियम खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों के लिए एक एक्स्ट्रा खर्च बन सकता है।

 

आधार कार्ड की जानकारी में बड़े बदलाव

15 अगस्त 2025 से 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम नहीं दिखेगा।

यह जानकारी सिर्फ UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी। इसके अलावा, आधार कार्ड पर अब जन्मतिथि की जगह केवल जन्म वर्ष (जैसे 1990) ही दिखेगा। साथ ही केयर ऑफ (C/o) कॉलम को हटा दिया गया है।

 

एड्रेस अपडेट के लिए नए डॉक्यूमेंट

जनवरी 2025 से पता बदलने के लिए केवल बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस) ही मान्य होंगे।

वहीं, नाम या जन्मतिथि बदलने के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी या जन्म प्रमाणपत्र जरूरी होंगे। 01 अक्टूबर से पूरी अपडेट प्रक्रिया डिजिटल होगी, यानी UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप के जरिए आवेदन करना होगा और डॉक्यूमेंट नजदीकी केंद्र पर वेरीफाई कराने होंगे।

Post a Comment

0 Comments