जुलाई 2024 के महँगाई भत्ते पर मिली जबरदस्त खुशखबरी! महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित, बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से

महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा।

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

वेतन तथा पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 402.336 अंक था।

अगस्त में 400.896, सितंबर में 396, अक्तूबर में 398.592, नवंबर में 400.608, दिसंबर में 399.744, जनवरी 2024 में 400.032, फरवरी में 400.896, मार्च में 400.032, अप्रैल में 401.472 तथा मई में सूचकांक 402.912 अंक रहा।

यदि जून में भी सूचकांक 402.912 अंक रहा तो इन 12 महीनों के सूचकांक का औसत 400.536 अंक होगा।

जुलाई 2024 के महँगाई भत्ते पर मिली जबरदस्त खुशखबरी! महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित, बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से


इस आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत जुलाई महीने से डीए 53.22 फीसदी होगा। चूंकि, न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। इस तरह से जुलाई महीने से 53 फीसदी डीए संभावित है। अभी 50 फीसदी डीए मिल रहा है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है।

Post a Comment

0 Comments