बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश के सिर्फ 20 प्रतिशत अध्यापकों की
नई पेंशन योजना (New Pension
Scheme - NPS) के अंतर्गत कटौती – Primary Ka Master Latest News in
Hindi
बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश के द्वारा
संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के
अध्यापकों की नई पेंशन योजना (New Pension
Scheme - NPS) के प्रारंभ होने के 15 वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत भी लगभग 80 प्रतिशत अध्यापकों की
कटौती शुरू नहीं हुई हैं.
जनपद प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं परिषदीय
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की स्थिति अत्यधिक खराब हैं.
वर्ष 2005 के बाद नियुक्त 8307 अध्यापकों में से सिर्फ 3636 अध्यापकों का परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number -
PRAN) आवंटित हुआ और 1502 अध्यापकों की ही नई पेंशन योजना (New Pension Scheme - NPS) के तहत कटौती
प्रारंभ हो सकी हैं.
बाकी अध्यापकों का अभी तक नई पेंशन योजना (New Pension Scheme - NPS) हेतु परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number - PRAN) का आवेदन भी नहीं जमा करवाया गया हैं.
ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं परिषदीय
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की हैं.
केंद्र सरकार (Central Government) ने 1 जनवरी 2004 से केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए नई पेंशन योजना (New Pension
Scheme - NPS) प्रारंभ की थी. जिसे उत्तर
प्रदेश सरकार ने 28 मार्च 2005 को अधिसूचित करके 1 अप्रैल 2005 से प्रारंभ किया था.
Basic Shiksha News in Hindi, Government
Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi,
Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi,
Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th
Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in
Hindi, Updatemart Primary Ka Master News in Hindi, Updatemart News in Hindi
0 Comments