अब मदरसों में पढने वाले बच्चे भी स्काउट-गाईड एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) कैडेट बन सकेंगे - Primary Ka Master Latest News in Hindi

 

अब मदरसों में पढने वाले बच्चे भी स्काउट-गाईड एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) कैडेट बन सकेंगे - Primary Ka Master Latest News in Hindi


अब मदरसों में पढने वाले बच्चे भी स्काउट-गाईड एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) कैडेट बन सकेंगे - Primary Ka Master Latest News in Hindi

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department), उत्तर प्रदेश ने मदरसों में पढने वाले बच्चों को स्काउट-गाईड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme - NSS) जैसे कार्यक्रमों से जोड़ने का आदेश दिया हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department), उत्तर प्रदेश द्वारा जानकारी दी गई कि मदरसों में पढने वाले बच्चों को स्काउट-गाईड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme - NSS) जैसे कार्यक्रमों से जोड़ने से उनके अन्दर अनुशासन, सेवा कार्य, राष्ट्रीय एकता एवं देश भक्ति की भावना विकसित होगी.

यह भी पढ़ें – इलाहबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के अनुसार महिला शिक्षक शादी के बाद अथवा मेडिकल आधार पर कर सकती हैं दोबारा अंतरजनपदीय स्थानांतरण अथवा तबादलें (Transfer) की मांग


मदरसों में हिंदी, उर्दू एवं अंग्रेजी शिक्षा का माध्यम शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department), उत्तर प्रदेश द्वारा एक Online मदरसा Portal बनाया गया हैं.

इस Online मदरसा Portal की सहायता से शैक्षिक वर्ष 2019-20 की मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फज़िल की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई हैं.

Online मदरसा Portal की सहायता से मदरसा शिक्षा परिषद् से सम्बंधित योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ें – स्नातक अहर्ताधारी शिक्षामित्रों का अगस्त 2012 से प्रारंभ होने वाले दूरस्थ शिक्षा विधि द्वारा प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश, दिशानिर्देश एवं स्पष्टीकरण


मदरसा शिक्षा परिषद् के पाठ्यक्रम को संशोधित करके राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training  - NCERT) के पाठ्यक्रम को शुरू किया गया हैं.

अरबी, फारसी मदरसों में पढने वाले मुस्लिम समुदाय (Minority) के बच्चे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training  - NCERT) के पाठ्यक्रम के अध्ययन से आधुनिक विज्ञान एवं आधुनिक ज्ञान से परिचित हो सकेंगे.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training  - NCERT) के पाठ्यक्रम के अध्ययन से मदरसों में पढने वाले बच्चे अन्य शिक्षा बोर्डों में पढने वाले बच्चों की तरह ही अध्ययन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें शासनादेश उत्तर प्रदेश के सरकारी सेवकों के संगठनों के वार्षिक अधिवेशनों पर विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)

यह भी पढ़ें परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की प्रतिभा परखने हेतु नई पहल, अब होगी हर वर्ष अनिवार्य Training एवं देनी होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें शासनादेश वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान संख्या - 71 के अधीनस्थ लेखाशीर्षक – 2202 – 01 - 102 – 07 – 01 - 31 के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भत्तों आदि मद में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


Basic Shiksha News in Hindi, Government Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi, Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi, Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in Hindi, Updatemart Primary Ka Master News in Hindi, Updatemart News in Hindi


Post a Comment

0 Comments