बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ | बिहार बीपीएससी प्रधान शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म

बीपीएससी प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना | बिहार बीपीएससी प्रधानाध्यापक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ | बीपीएससी हेड टीचर नोटिफिकेशन 2024 पीडीएफ

आज इस Article के द्वारा BPSC Head Teacher Salary, BPSC Head Teacher Syllabus in Hindi, BPSC Head Teacher Job Profile in Hindi एवं BPSC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

बीपीएससी प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती 2024 अधिसूचना

1 - बीपीएससी प्रधान शिक्षक विज्ञापन संख्या: 25 / 2024

बीपीएससी प्रधान शिक्षक विज्ञापन तिथि: 01-03-2024

2 - बीपीएससी प्रधानाध्यापक विज्ञापन संख्या: 26 / 2024

बीपीएससी प्रधानाध्यापक विज्ञापन तिथि: 01-03-2024

 

बीपीएससी प्रधान शिक्षक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2024-25

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के कुल 46308 पदों पर भर्ती हेतु बीपीएससी हेड टीचर वैकेंसी टिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.

ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हों, वह अभ्यर्थी बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2024 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं बीपीएससी हेड टीचर सिलेबस 2024 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करके बीपीएससी हेड टीचर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 11-03-2024

2 - आवेदन की आखिरी तिथि – 02-04-2024

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि – 02-04-2024

4 - बीपीएससी हेड टीचर परीक्षा तिथि जल्द सूचित किया जाएगा

5 - बीपीएससी हेड टीचर एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

6 - बीपीएससी हेड टीचर रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

 

बीपीएससी हेड टीचर आवेदन शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्लूएस

750/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

200/-

महिला (सभी वर्ग)

200/-

दिव्यांग

200/-

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.

 

बीपीएससी हेड टीचर पात्रता मानदंड

बिहार प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं.

 

1 - बीपीएससी हेड टीचर आयु सीमा

प्रथ्मिल विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिये और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की श्रेणीवार न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 52 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-08-2024 से की जाएगी.

 

2 - बीपीएससी हेड टीचर शैक्षणिक योग्यता

बिहार प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं.

 

बीपीएससी प्रधान शिक्षक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डी0एल0एड0 / बी0टी0 / बी0एड0 / बी00एड0 / बी0एससी0 एड0 / बी0एल0एड0 डिग्री.

3 - शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

4 - कार्य अनुभव

 

बीपीएससी प्रधानाध्यापक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर अथवा समकक्ष डिग्री.

2 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी0एड0 / बी00एड0 / बी0एससी0 एड0 डिग्री.

3 - शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

4 - कार्य अनुभव

 

बीपीएससी हेड टीचर रिक्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के कुल 46308 पदों पर भर्ती हेतु बिहार हेड टीचर नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.

 

बीपीएससी हेड टीचर वर्गवार रिक्तियां

पदनाम

सामान्य

ईडब्लूएस

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

पिछड़ा वर्ग

कुल योग

प्रधान शिक्षक

10081

4018

8041

806

10056

7245

40247

प्रधानाध्यापक

1340

576

1283

128

1595

1139

6061

 

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले बीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब Apply Online ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद BPSC Online Application ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - अब प्रधान शिक्षक के लिए Head Teacher in Primary Schools Under Education Department अथवा प्रधानाध्यापक के लिए Headmaster in Senior Secondary Schools Under Education & SC ST Welfare Department के सामने Apply Online ऑप्शन क्लिक कीजिये.

5 - आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति, शैक्षणिक योग्यता को दर्ज कीजिये.

6 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड कीजिये.

7 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

8 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके बीपीएससी हेड टीचर एप्लीकेशन फॉर्म 2024 का प्रिंट ले लीजिये.

 

बीपीएससी हेड टीचर सेलरी 2024

बिहार शिक्षा विभाग ने बीपीएससी प्रधान शिक्षक सेलरी पे स्केल मूल वेतन 30500/- रुपये + भत्ता और बीपीएससी प्रधानाध्यापक सैलरी पे स्केल मूल वेतन 35000/- रुपये + भत्ता निर्धारित किया हैं.

 

बीपीएससी हेड टीचर चयन प्रक्रिया

बिहार प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक चयन प्रक्रिया एक चरण में होगी.

1 - बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा

 

बीपीएससी हेड टीचर एग्जाम सेण्टर

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एग्जाम सेण्टर बिहार के प्रमुख शहरों में दिए हैं.

 

बीपीएससी हेड टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

बिहार लोक सेवा आयोग विभागीय वेबसाइट के माध्यम से बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

बीपीएससी हेड टीचर रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट बीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.

 

बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ

बीपीएससी हेड टीचर महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड विज्ञापन संख्या 25 | विज्ञापन संख्या 26

बीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट

बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ


Post a Comment

0 Comments