ECGC PO Recruitment 2022 | ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म

ECGC PO Recruitment 2022 | ईसीजीसी परिवीक्षाधीन अधिकारी भर्ती 2022 अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

आज इस Article के द्वारा ईसीजीसी पीओ नोटिफिकेशन, ECGC PO Syllabus in Hindi, ECGC PO Job Profile in Hindi एवं ECGC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

ईसीजीसी कार्यपालक अधिकारी (परिवीक्षाधीन अधिकारी) भर्ती - 2022

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड ने ईसीजीसी पीओ भर्ती 2022 के अंतर्गत् कुल 75 पदों पर भर्ती हेतु ईसीजीसी पीओ नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ इन हिंदी जारी किया हैं.

ऐसे अभ्यर्थी जो भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित ईसीजीसी भर्ती 2022 के पदों के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हों, वह अभ्यर्थी ईसीजीसी पीओ रिक्रूटमेंट 2022 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं ईसीजीसी पीओ सिलेबस 2022 से सम्बंधित जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अध्ययन करके ईसीजीसी पीओ एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

ECGC PO Recruitment 2022 | ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म

ईसीजीसी पीओ भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 21-03-2022

2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 20-04-2022

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20-04-2022

4 - ईसीजीसी पीओ परीक्षा तिथि – 29-05-2022

5 - ईसीजीसी पीओ एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिमई 2022 के प्रथम सप्ताह

6 - ईसीजीसी पीओ रिजल्ट जारी होने की तिथि – 15 To 19 जून 2022के मध्य

7 - ईसीजीसी पीओ साक्षात्कार तिथि - जुलाई / अगस्त 2022

 

ईसीजीसी पीओ आवेदन शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्लूएस

850/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निशक्त

175/-

 आवेदन शुल्क Payment Mode नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा हैं.

 

ईसीजीसी पात्रता मानदंड

1 - ईसीजीसी पीओ आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 21-03-2022 से की जाएगी.

 

2 - ईसीजीसी पीओ शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.

 

ईसीजीसी पीओ रिक्तियां

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड ने कार्यपालक अधिकारी (परिवीक्षाधीन अधिकारी) के कुल 75 पदों पर भर्ती हेतु ईसीजीसी नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जारी किया हैं.

 

ईसीजीसी पीओ वर्गवार रिक्तियां

पदनाम

सामान्य

अन्य  पिछड़ा वर्ग

ईडब्लूएस

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

कुल योग

परिवीक्षाधीन अधिकारी

34

13

07

11

10

75

 

ईसीजीसी पीओ आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले ईसीजीसी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब Recruitment / Career option Click कीजिये.

3 - इसके बाद Click Here To Apply Online ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - अब Click Here for New Registration ऑप्शन क्लिक कीजिये.

5 - आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति, शैक्षणिक योग्यता को दर्ज कीजिये.

6 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो, बाएं अंगूठे का निशान एवं हस्तलिखित घोषणा को अपलोड कीजिये.

7 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा ईसीजीसी रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

8 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके ईसीजीसी पीओ ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2022 का प्रिंट ले लीजिये.

 

ईसीजीसी सेलरी 2022

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ईसीजीसी पीओ सेलरी  पे स्केल 53600-2645 (14) -90630-2865 (4)-102090 रुपये के वेतनमान + भत्ता निर्धारित किया हैं.

 

ईसीजीसी पीओ चयन प्रक्रिया

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर चयन प्रक्रिया दो चरण में होगी.

1 - ऑनलाइन परीक्षा

A - बहुविकल्पीय कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 

B - लिखित वर्णनात्मक परीक्षा 

2 - साक्षात्कार

 

ईसीजीसी पीओ एग्जाम सेण्टर

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड ने ईसीजीसी भर्ती के लिए देश के प्रमुख शहरों जयपुर, रांची, पटना, कानपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, कोच्चि, बैंगलुरू, कोयंबतूर, चेन्नई, गुवाहाटी, रायपुर, भुवनेश्वर, वाराणसी, कोलकाता, नागपुर, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद एवं मुम्बई में परीक्षा केंद्र बनाये हैं.

 

ईसीजीसी एडमिट कार्ड

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ईसीजीसी पीओ भर्ती परीक्षा ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से ईसीजीसी पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

ईसीजीसी पीओ महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड हिंदी | अंग्रेजी

ईसीजीसी ऑफिसियल वेबसाइट

 

यह भी पढ़ें - सहकारिता मंत्रालय क्या है, सहकारिता मंत्रालय का क्या कार्य है

यह भी पढ़ें - New Labour Law in India PDF in Hindi

यह भी पढ़ें - UP Population Control Policy 2021-30 in Hindi Free PDF Download

Post a Comment

0 Comments