यूपीपीएससी पीसीएस रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ | यूपी पीसीएस प्री एग्जाम 2025 अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म, Date Extended

यूपी पीसीएस भर्ती 2025 अधिसूचना | यूपीपीएससी पीसीएस प्री रिक्रूटमेंट 2025 अधिसूचना | यूपीपीएससी प्री नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ | यूपीपीएससी वैकेंसी 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ

आज इस Article के द्वारा यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ, UPPSC Syllabus in Hindi, UP PCS Salary, UP PCS Job Profile in Hindi एवं UPPSC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

यूपी पीसीएस 2025 अधिसूचना

यूपी पीसीएस विज्ञापन संख्या: ए-1/-1/2025

यूपी पीसीएस विज्ञापन तिथि: 20-02-2025

 

यूपी पीसीएस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0) भर्ती 2025 के अंतर्गत् कुल लगभग 200 पदों पर भर्ती हेतु यूपीपीएससी पीसीएस वैकेंसी नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.

ऐसे अभ्यर्थी जो उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हों, वह अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2025 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं यूपी पीसीएस सिलेबस 2025 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करके यूपी पीसीएस एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

यूपीपीएससी पीसीएस रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ

यूपी पीसीएस भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथि

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 20-02-2025

2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 02-04-2025

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 02-04-2025

4 - आवेदन पूर्ण करने के अंतिम तिथि – 02-04-2025

5 - आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि – 09-04-2025

6 - प्रारंभिक परीक्षा तिथिजुलाई 2025

7 - मुख्य परीक्षा तिथि - जल्द सूचित किया जायेगा

8 - साक्षात्कार तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

 

यूपी पीसीएस आवेदन शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्लूएस

125/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

65/-

दिव्यांगजन

25/-

भूतपूर्व सैनिक

65/-

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित / महिला / खिलाड़ी

मूल श्रेणी के अनुसार

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं बैंक चालान द्वारा हैं.

 

यूपी पीसीएस पात्रता मानदंड

यूपीपीएससी पीसीएस आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं.

 

1 - यूपी पीसीएस आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-07-2025 से की जाएगी.

 

2 - यूपी पीसीएस शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री.

कई विशिष्ट पदों के लिए विशिष्ट अर्हताएं भी हैं जिसकी जानकारी के लिए अधिसूचना का अध्ययन कीजिये.

 

यूपी पीसीएस रिक्तियां

0प्र0 लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0) के कुल लगभग 200 पदों पर भर्ती हेतु यूपीपीएससी नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.

 

यूपी पीसीएस भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले यूपीपीएससी विभागीय वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब All Notifications/Advertisements ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद Combined State/Upper Subordinate Services Examination के सामने अप्लाई ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - Authenticate with OTR ऑप्शन क्लिक कीजिये.

5 - Authenticate with OTR Server ऑप्शन क्लिक कीजिये.

6 - Have You Completed your OTR Registration? के सामने Yes क्लिक कीजिये.

7 - अपना ओटीआर नम्बर एंटर करके प्रोसीड बटन क्लिक कीजिये.

8 - Click here to Authenticate बटन पर क्लिक कीजिये, ओटीआर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा, जिसे निर्धारित स्थान पर एंटर करके Authentication की प्रक्रिया पूर्ण कीजिये.

9 - अब यूपी पीसीएस ऑनलाइन फॉर्म 2025 ओपन हो जायेगा, जहाँ निर्धारित कॉलम में सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति पहले से ही दर्ज रहेगा.

10 - आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता एंटर कीजिये.

11 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूपी पीसीएस रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

12 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके यूपी पीसीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2025 का प्रिंट ले लीजिये.

 

यूपी पीसीएस सेलरी 2025

सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0) के विभिन्न पदों हेतु वेतनमान छठें वेतन आयोग के अनुसार पे बैंड 9300-34800 ग्रेड पे 4200 से पे बैंड 15600-39100 ग्रेड पे 5400 तक निर्धारित किये गए हैं.

 

यूपी पीसीएस चयन प्रक्रिया

1 - प्रारंभिक बहुविकल्पीय परीक्षा

2 - मुख्य लिखित परीक्षा

3 - साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षा

 

यूपी पीसीएस एग्जाम पैटर्न

यूपी पीसीएस प्री एग्जाम पैटर्न

1 - प्रथम प्रश्न पत्र

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

सामान्य अध्ययन

200

200

02 घंटा

 

2 - द्वितीय प्रश्न पत्र

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

काम्प्रिहेंशन

200

200

02 घंटा

अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमे सम्प्रेषण कौशल भी समाहित होगा

तार्किक एवं विश्लेष्णात्मक योग्यता

निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान

सामान्य बौद्धिक योग्यता

प्रारम्भिक गणित (हाईस्कूल स्तर)

सामान्य अंग्रेजी (हाईस्कूल स्तर)

सामान्य हिंदी (हाईस्कूल स्तर)

 

यूपी पीसीएस मेंस एग्जाम पैटर्न

विषय

अधिकतम अंक

समय

सामान्य हिंदी

150

03 घंटा

निबंध

150

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 01

200

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 02

200

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 03

200

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 04

200

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 05

200

03 घंटा

सामान्य अध्ययन - 06

200

03 घंटा

 

यूपी पीसीएस व्यक्तित्व परीक्षा / साक्षात्कार एग्जाम पैटर्न - 100 अंक

यह परीक्षा अभ्यर्थियों की सामान्य जागरूकता, बुद्धि, चरित्र, अभिव्यक्ति की क्षमता, व्यक्तित्व एवं सेवा के लिए सामान्य उपयुक्तता को दृष्टि में रखते हुए सामान्य अभिरुचि के विषयों से सम्बंधित होगी.

 

यूपी पीसीएस एग्जाम सेण्टर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस प्री एग्जाम भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के 51 प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र दिए हैं.

 

यूपी पीसीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विभागीय वेबसाइट के माध्यम से यूपी पीसीएस परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से यूपीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

यूपी पीसीएस रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी अपर पीसीएस भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.

 

यूपीपीएससी महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड हिंदी | अंग्रेजी

यूपीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट

 

यह भी पढ़ें - सहकारिता मंत्रालय क्या है, सहकारिता मंत्रालय का क्या कार्य है

यह भी पढ़ें - New Labour Law in India PDF in Hindi

यह भी पढ़ें - UP Population Control Policy 2021-30 in Hindi Free PDF Download

Post a Comment

0 Comments