यूपीएससी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) रिक्रूटमेंट 2025 अधिसूचना | यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म 2025 | यूपीएससी वैकेंसी 2025-26 नोटिफिकेशन पीडीएफ
आज इस Article
के द्वारा यूपीएससी
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ,
यूपीएससी सीएपीएफ
असिस्टेंट कमांडेंट 2025 सिलेबस,
UPSC CAPF Assistant Commandants Job Profile in Hindi एवं UPSC
Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
Join Sarkari File |
|
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ
यूपीएससी सीएपीएफ विज्ञापन संख्या - 09/2025-सीएपीएफ
यूपीएससी सीएपीएफ विज्ञापन तिथि - 05-03-2025
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने केन्द्रीय
सशस्त्र पुलिस बल
में सहायक कमांडेंट के कुल 357 पदों पर भर्ती हेतु यूपीएससी नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया
हैं.
ऐसे अभ्यर्थी जो संघ लोक सेवा आयोग
द्वारा आयोजित यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती
परीक्षा 2025 के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता
एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हो, वह अभ्यर्थी यूपीएससी रिक्रूटमेंट 2025 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट सिलेबस 2025 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना
का अध्ययन करके यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एप्लीकेशन
फॉर्म भर सकते हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथि
1 - विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 05-03-2025
2 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 05-03-2025
3 - आवेदन की अंतिम तिथि – 25-03-2025
4 - आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25-03-2025
5 - आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि – 26-03-2025 से 01-04-2025
6 - परीक्षा तिथि – 03-08-2025
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट
कमांडेंट आवेदन
शुल्क
श्रेणी |
परीक्षा शुल्क |
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस |
200/- |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक |
0/- |
महिला (समस्त श्रेणी) |
0/- |
आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई बैंक चालान, नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट पात्रता मानदण्ड
यूपीएससी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट
कमांडेंट आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक योग्यता निम्नलिखित हैं.
1 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा
में अतिरिक्त Age
Relaxation भी मिलेगा.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-08-2025
से की जाएगी.
2 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.
3 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट शारीरिक योग्यता
श्रेणी |
लिंग |
अनुसूचित जाति |
अनुसूचित जनजाति |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
सामान्य |
ऊंचाई |
पुरुष |
165 से0मी0 |
165 से0मी0 |
165 से0मी0 |
165 से0मी0 |
महिला |
157 से0मी0 |
157 से0मी0 |
157 से0मी0 |
157 से0मी0 |
|
छाती |
पुरुष |
81-86 से0मी0 |
81-86 से0मी0 |
81-86 से0मी0 |
81-86 से0मी0 |
महिला |
- |
- |
- |
- |
|
वजन |
पुरुष |
50 कि0ग्रा0 |
50 कि0ग्रा0 |
50 कि0ग्रा0 |
50 कि0ग्रा0 |
महिला |
46 कि0ग्रा0 |
46 कि0ग्रा0 |
46 कि0ग्रा0 |
46 कि0ग्रा0 |
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिक्तियां
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने केन्द्रीय
सशस्त्र पुलिस बल
के अंतर्गत कुल 357 पदों पर भर्ती हेतु यूपीएससी सेंट्रल आर्म्ड
पुलिस फ़ोर्स असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट फ़ोर्स वार रिक्तियां
फ़ोर्स |
पद संख्या |
बीएसएफ |
24 |
सीआरपीएफ |
204 |
सीआईएसएफ |
92 |
आईटीबीपी |
04 |
एसएसबी |
33 |
कुल योग |
357 |
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें
1 - सबसे पहले यूपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट
ओपन कीजिये.
2 - अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) फॉर एग्जामिनेशन ऑप्शन ओपन कीजिये.
3 - अब ओटीआर में रजिस्टर्ड उम्मीदवार ईमेल
आईडी या मोबाइल नंबर या ओटीआर आईडी की सहायता से लॉग इन कीजिये. यदि आप ओटीआर में
रजिस्टर्ड नहीं हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन क्लिक करके ओटीआर के लिए
रजिस्ट्रेशन कर लीजिये.
4 - अब केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती
आवेदन फॉर्म ऑप्शन क्लिक कीजिये.
5 - आप फॉर्म में दिए गए सभी विवरण जैसे
नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति, शैक्षणिक योग्यता खुल जायेगा, जिसे आप चेक
करके नेक्स्ट बटन क्लिक कीजिये.
6 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूपीएससी
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.
7 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके यूपीएससी
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 का प्रिंट ले लीजिये.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट सेलरी
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट
कमांडेंट सेलरी सातवें वेतनमान में पे स्केल 56100-177500 रुपये का वेतनमान +
भत्ता
निर्धारित हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट चयन प्रक्रिया
1 - बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक लिखित
परीक्षा
2 - शारीरिक मानदंड / शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा
मानदंड परीक्षण
3 - साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम पैटर्न
1 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट लिखित
परीक्षा पैटर्न
प्रश्न पत्र - I
विषय |
अधिकतम अंक |
समय |
सामान्य मानसिक योग्यता |
250 |
120 मिनट |
सामान्य विज्ञान |
||
समसामयिक घटनाएँ |
||
भारतीय राज्य व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था |
||
भारत का इतिहास |
||
भारत एवं विश्व का भूगोल |
प्रश्न पत्र - II
विषय |
अधिकतम अंक |
समय |
सामान्य अध्ययन, निबंध |
80 |
180 मिनट |
अपठित गद्यांश |
120 |
2 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट
कमांडेंट शारीरिक दक्षता परीक्षण
शारीरिक दक्षता परीक्षण |
पुरुष |
महिला |
100 मीटर दौड़ |
16 सेकेण्ड में |
18 सेकेण्ड में |
800 मीटर दौड़ |
03 मिनट 45 सेकेण्ड में |
04मिनट 45 सेकेण्ड में |
लम्बी कूद |
3.5 मीटर (3 अवसर) |
03 मीटर (3 अवसर) |
गोला फेंकना (7.26 किलो) |
4.5 मीटर (3 अवसर ) |
- |
3 - यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट साक्षात्कार
परीक्षा पैटर्न
विषय |
अधिकतम अंक |
साक्षात्कार |
150 |
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम सेण्टर
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी केन्द्रीय
सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम सेण्टर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र
शासित प्रदेशों के प्रमुख शहरों में दिए हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
संघ लोक सेवा आयोग विभागीय वेबसाइट के
माध्यम से यूपीएससी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा
एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से यूपीएससी
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी सीएपीएफ
असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित
अभ्यर्थियों का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी
करेगा.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट पोस्टिंग
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित
अभ्यर्थियों की पोस्टिंग विभिन्न सुरक्षा बलों के अंतर्गत की जाएगी.
0 Comments