एमपी ईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिक्रूटमेंट 2022 | एमपीईबी समूह-2 उपसमूह-3 विभिन्न पद भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म

 

एमपी ईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 केमिस्ट, स्वच्छता निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, रसायनज्ञ, सहायक प्रोग्रामर विभिन्न पद भर्ती 2022 अधिसूचना

आज इस Article के द्वारा एमपीईबी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन, एमपीईएसबी सिलेबस, MPESB Job Profile in Hindi एवं MPESB Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

एमपी ईएसबी समूह-2 उपसमूह-3 भर्ती - 2022

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल ने केमिस्ट, स्वच्छता निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, रसायनज्ञ, सहायक प्रोग्रामर, लैब असिस्टेंट, औषधि निरीक्षक, सहायक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मत्स्य निरीक्षक, डेयरी डाक असिस्टेंट, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और निरीक्षक नापतौल आदि के कुल 370 पदों पर भर्ती हेतु एमपी ईएसबी नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ इन हिंदी जारी किया हैं.

मध्य प्रदेश समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के लिए इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हैं, वह एमपीईबी रिक्रूटमेंट 2022 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं एमपीईबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 सिलेबस 2022 से सम्बंधित जानकारी के लिए विभागीय नियम पुस्तिका का अध्ययन करके एमपीईएसबी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

एमपी ईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिक्रूटमेंट 2022

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 महत्वपूर्ण तिथि

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 21-11-2022

2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 05-12-2022

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05-12-2022

4 - आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि – 10-12-2022

5 - परीक्षा तिथि – 10-02-2023 से प्रारम्भ

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिक्रूटमेंट 2022 आवेदन शुल्क

सीधी भर्ती संविदा पद हेतु परीक्षा शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

अनारक्षित

500/- प्रति प्रश्न पत्र

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (एमपी के मूल निवासियों हेतु)

250/- प्रति प्रश्न पत्र

 

सीधी भर्ती बैकलॉग पद हेतु परीक्षा शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन

00/-

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, बैंक चालान एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा हैं. कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर एमपीऑनलाइन पोर्टल शुल्क 60/- रूपया तथा रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रूपया देय होगा.

 

एमपीईएसबी वर्ग-2 उपवर्ग-3 पात्रता मानदंड

1 - एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-01-2022 से की जाएगी.

 

2 - एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 शैक्षणिक योग्यता

एमपीईएसबी केमिस्ट शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बीएससी में डिग्री.

 

एमपीईएसबी स्वच्छता निरीक्षक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी में डिग्री एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा.

 

एमपीईएसबी प्रयोगशाला सहायक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी में डिग्री.

 

एमपीईएसबी रसायनज्ञ शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान / पर्यावरण विज्ञान / वनस्पति शास्त्र / रसायन शास्त्र में स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी लैब असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति शास्त्र और रसायन शास्त्र विषय सहित बीएससी डिग्री.

 

एमपीईएसबी औषधि निरीक्षक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी अथवा फार्मास्यूटिकल साइंस अथवा क्लीनिकल फार्माकोलोजी में विशेषज्ञता के साथ मेडिसिन अथवा माइक्रो बायोलॉजी में डिग्री.

 

एमपीईएसबी सहायक औषधि विश्लेषक/औषधि विश्लेषक/विज्ञान सहायक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र अथवा बी0फार्मा के साथ द्वितीय श्रेणी में विज्ञान स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ ग्रेड-2/सहायक रसायनज्ञ शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित द्वितीय श्रेणी में विज्ञान स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी सहायक माइक्रो बायोलॉजिस्ट (खाद्य) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रो बायोलॉजी विषय सहित द्वितीय श्रेणी में विज्ञान स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी सहायक प्रोग्रामर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी00 अथवा बी0टेक0 डिग्री.

 

एमपीईएसबी सिस्टम मैनेजर शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी00 अथवा बी0टेक0 डिग्री.

 

एमपीईएसबी मत्स्य निरीक्षक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान अथवा मत्स्य विज्ञान में स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ तकनीशियन (गु0नि0) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ सहायक (गु0नि0) शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी डेयरी डाक असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री और कम्प्यूटर डिप्लोमा.

 

एमपीईएसबी कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री.

 

एमपीईएसबी कनिष्ठ डेयरी डाक सहायक शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री और कम्प्यूटर डिप्लोमा.

 

एमपीईएसबी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री अथवा इंजिनियरिंग में डिप्लोमा.

 

एमपीईएसबी निरीक्षक नापतौल शैक्षणिक योग्यता

1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री अथवा इंजिनियरिंग में डिप्लोमा अथवा इंजिनियरिंग में स्नातक एवं 03 वर्ष का कार्य अनुभव.

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिक्तियां

एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल ने मध्य प्रदेश समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के अंतर्गत् कुल 370 पदों पर भर्ती हेतु एमपीईएसबी रुल बुक पीडीएफ जारी किया हैं.

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 वर्गवार रिक्तियां

भर्ती का प्रकार

सामान्य

ईडब्लूएस

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

कुल योग

सीधी भर्ती

121

31

50

50

107

359

संविदा

01

00

00

00

00

01

बैकलॉग

00

00

00

09

01

10

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले एमपीईएसबी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब ऑनलाइन फॉर्म ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ उम्मीदवार प्रोफाइलिंग विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम, पता, शिक्षा, पिता का नाम जैसी जानकारियाँ भरकर अपना प्रोफाइल बनाइए.

4 - उम्मीदवार प्रोफाइलिंग बनाने के बाद अभ्यर्थी को प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्त होगा.

5 - अब समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के सामने आवेदन करें विकल्प पर क्लिक कीजिये.

6 - अब प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक अथवा सामान्य पंजीकरण क्रमांक और जन्म तिथि की सहायता से लॉग इन कीजिये.

7 - आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण को दर्ज कीजिये.

8 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो को अपलोड कीजिये.

9 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा एमपीईएसबी रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

10 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके एमपीईएसबी ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2022 का प्रिंट ले लीजिये.

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 सेलरी 2022

पदनाम

वेतनमान

केमिस्ट

28700-91300

स्वच्छता निरीक्षक

28700-91300

प्रयोगशाला सहायक

25300-80000

रसायनज्ञ

36200-114800

लैब असिस्टेंट

19500-62000

औषधि निरीक्षक

36200-114800

सहायक औषधि विश्लेषक/औषधि विश्लेषक/विज्ञान सहायक

28700-91300

सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ ग्रेड-2/सहायक रसायनज्ञ

28700-91300

सहायक माइक्रो बायोलॉजिस्ट (खाद्य)

28700-91300

सहायक प्रोग्रामर

36200-114800,

32580/- मासिक संविदा मानदेय

सिस्टम मैनेजर

36200-114800

मत्स्य निरीक्षक

5200-20200 GP 2800

वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ तकनीशियन (गु0नि0)

32800-103600

प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ सहायक (गु0नि0)

28700-91300

डेयरी डाक असिस्टेंट

22100-70000

कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक

22100-70000

कनिष्ठ डेयरी डाक सहायक

19500-62000

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

28700-91300 (लेवल 4)

निरीक्षक नापतौल

28700-91300 (लेवल 7)

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 चयन प्रक्रिया

एमपीईएसबी चयन प्रक्रिया दो चरण में होगी.

1 - बहुविकल्पीय परीक्षा

2 - कौशल परीक्षा

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 एग्जाम सेण्टर

कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल ने एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती परीक्षा के लिए मध्य  प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, सागर, इंदौर, सतना, जबलपुर, सीधी, नीमच, उज्जैन और ग्वालियर में परीक्षा केंद्र बनाये हैं.

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 एडमिट कार्ड

एमपीईएसबी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एमपीईएसबी भर्ती परीक्षा ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 रिजल्ट  

एमपीईएसबी वर्ग-2 उपवर्ग-3 भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थी अपना परिणाम एमपीईएसबी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

MPESB Recruitment 2022

एमपीईएसबी महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना/रूल बुक डाउनलोड

रिक्ति वृद्धि सूचना

एमपीईएसबी ऑफिसियल वेबसाइट

 

Post a Comment

0 Comments