बिहार बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ | बीपीएससी 69वीं भर्ती 2023 अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म

बीपीएससी 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता 2023 अधिसूचना | बीपीएससी 69वीं पीसीएस रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन | बिहार बीपीएससी पीसीएस रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन

आज इस Article के द्वारा बीपीएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2023 पीडीएफ, बीपीएससी 69वीं सिलेबस, BPSC Job Profile in Hindi एवं BPSC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

बीपीएससी 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 अधिसूचना

बिहार 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) परीक्षा विज्ञापन तिथि: 27-06-2023

 

बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2023-24

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा, राज्य कर सहायक आयुक्त, ईख पदाधिकार और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आदि के कुल 378 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु बीपीएससी नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.

ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार लोक सेवा आयोग 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हो, वह अभ्यर्थी बीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं 69वीं बीपीएससी सिलेबस 2023 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करके बीपीएससी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

 

बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ

बीपीएससी 69वीं भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथि

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15-07-2023

2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 05-08-2023

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05-08-2023

4 - आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि – 05-08-2023

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सामान्य

600/-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (बिहार निवासी)

150/-

महिला (बिहार निवासी)

150/-

दिव्यांगजन

150/-

अन्य सभी उम्मीदवारों हेतु

600/-

आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई बैंक चालान, नेट बैंकिंग, भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती पात्रता मानदंड

1 - बिहार बीपीएससी 69वीं भर्ती आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु पद एवं सेवावार 20 वर्ष, 21 वर्ष एवं 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु सामान्य (पुरुष) - 37 वर्ष, सामान्य (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) - 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) - 42 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-08-2023 से की जाएगी.

 

2 - बिहार बीपीएससी 69वीं भर्ती शैक्षणिक योग्यता

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

मुख्य परीक्षा में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण विषय से किसी एक विषय का चयन करना होगा.

 

69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष विषय में डिग्री.

 

वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी विषय में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री.

 

पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों (एसटी, एससी एवं दिव्यांग हेतु 45 प्रतिशत) के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग एवं संचार / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स संचार में विशेषज्ञता) विषय में स्नातक डिग्री.

 

3 - बिहार बीपीएससी 69वीं भर्ती शारीरिक योग्यता

बिहार पुलिस सेवा, जिला समादेष्टा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी के पदों के लिए लम्बाई, छाती की माप निम्नवत हैं.

1 - चेस्ट

पुरुष 32 इंच बिना फुलाए (अन्य वर्ग)

पुरुष 5.3 इंच बिना फुलाए (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति)

2 - लम्बाई

पुरुष 5.5 फीट (अन्य वर्ग)

पुरुष 5.3 फीट (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति)

महिला 5.2 फीट (सभी वर्ग)

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती रिक्तियां

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन, पटना ने बिहार 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतर्गत् 378 पदों पर भर्ती हेतु बीपीएससी 69वीं भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.

 

बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट वर्गवार रिक्तियां

सामान्य

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

पिछड़ा वर्ग

महिला पिछड़ा वर्ग

ईडब्लूएस

कुल पद

175

55

04

63

35

11

35

378

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1 - सबसे पहले बीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब Apply Online ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ BPSC Online Application विकल्प पर क्लिक कीजिये.

4 - इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ List of Advertisement and Post सेक्शन में 69th Combined Competitive Examination के सामने Apply Online विकल्प पर क्लिक कीजिये.

5 - आपके सामने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण को दर्ज कीजिये.

6 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो को अपलोड कीजिये.

7 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा बीपीएससी रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.

8 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके बीपीएससी 69वीं भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2023 का प्रिंट ले लीजिये.

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती सेलरी

पुलिस उपाधीक्षक सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

जिला समादेष्टा सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

जिला अग्निशमन अधिकारी सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

काराधीक्षक सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

राज्य कर सहायक आयुक्त सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

अवर निर्वाचन पदाधिकारी सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

अवर निबंधक संयुक्त अवर निबंधक सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

श्रम अधीक्षक सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

नियोजन जिला नियोजन पदाधिकारी सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

प्रोबेशन पदाधिकारी सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

ईख पदाधिकारी सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग सेलरी - 53100-151100 रुपये + भत्ता

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

ग्रामीण विकास पदाधिकारी सेलरी -44900-142400 रुपये + भत्ता

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

आपूर्ति निरीक्षक सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

प्रखंड अनु जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी सेलरी - 44900-142400 रुपये + भत्ता

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती चयन प्रक्रिया

बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा चयन प्रक्रिया तीन चरण में होगी.

1 - प्रारम्भिक बहुविकल्पीय परीक्षा

2 - मुख्य लिखित परीक्षा

3 - व्यक्तित्व परिक्षण

 

बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट एग्जाम सेण्टर

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा एग्जाम सेण्टर बिहार प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिए हैं.

 

बीपीएससी 69वीं एडमिट कार्ड

बिहार लोक सेवा आयोग आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बीपीएससी 69वीं पीसीएस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से बिहार पीसीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

बीपीएससी 69वीं रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी पीसीएस 69वीं भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट बीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.

 

बीपीएससी 69वीं भर्ती पोस्टिंग

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार पीसीएस भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग बिहार सरकार के विभागों के मुख्यालयों एवं कार्यालयों में की जाएगी.

 

बीपीएससी 69वीं रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ

बीपीएससी महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड

वैकेंसी वृद्धि सूचना डाउनलोड

बीपीएससी ऑफिसियल वेबसाइट

Post a Comment

0 Comments