Post Office (डाकघर) के द्वारा अब Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) घर बैठे जमा करें Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) - 7th Pay Commission Latest News in Hindi

Post Office (डाकघर) के द्वारा अब Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) घर बैठे जमा करें Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) - 7th Pay Commission Latest News in Hindi


Post Office (डाकघर) के द्वारा अब Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) घर बैठे जमा करें Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) - 7th Pay Commission Latest News in Hindi

अब Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनरों) को अपना जीवित प्रमाण पत्र (Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने हेतु Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा अन्य किसी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं हैं.

Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) अब अपने निवास स्थान के नजदीकी Post Office (डाकघर) के द्वारा घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र (Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - प्रेस विज्ञप्ति पेंशनरों अथवा पारिवारिक पेंशनरों (Family Pensioners) को Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना


इस सम्बन्ध में पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी कि सभी विभागों के Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनरों) को प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर एवं दिसंबर में सम्बंधित Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र (Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करना पड़ता हैं.

इस कार्य में वृद्ध एवं बीमार Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनरों) को सम्बंधित Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र (Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने आने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें – शासनादेश राज्य सरकार के सभी विभागों के समस्त कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


कई ऐसे Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) भी हैं जिनका घर बहुत दूरदराज के क्षेत्र में हैं तो उनको भी Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र (Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने आने में समस्या होती थी.

Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनरों) की इन्ही समस्याओं को देखते हुए भारतीय डाक विभाग (India Post) ने यह योजना बनाई हैं.

Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा कराने की यह योजना India Post Payment Bank के द्वारा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें – शासनादेश लापता सरकारी सेवकों को मृत मानते हुए उनके परिवारों को उनके सेवानिवृत्तिक लाभों एवं अन्य अवशेषों का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


इस सुविधा के तहत Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) को India Post Payment Bank Customer Care Number 24*7 अथवा India Post Payment Bank Toll-Free Number 155299 पर फ़ोन करना होगा.

Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने के लिए Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) को Aadhaar Number, Pension Payment Order - PPO Number, बैंक खाता संख्या अथवा डाकघर खाता संख्या (जिसमे पेंशन आती हो) एवं Mobile Number (पेंशनर के आधार नंबर और बैंक खाता संख्या अथवा डाकघर खाता संख्या में Registered) की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें – शासनादेश लापता सरकारी सेवकों / Pensioners के परिवार के अर्ह सदस्य को Family Pension (पारिवारिक पेंशन) की स्वीकृति के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


भारतीय डाक विभाग (India Post) ने इसके लिए 70/- रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया हैं.

यह जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) Online जमा होगा इसलिए Pensioners अथवा Family Pensioners (पारिवारिक पेंशनर) को सम्बंधित Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

इस Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) की हार्ड कॉपी भी आपको सम्बंधित Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में जमा करने की भी आवश्यकता नहीं हैं.

यह Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) Online ही सम्बंधित Treasury (कोषागार) अथवा Bank (बैंक) अथवा सम्बंधित विभाग में Submit हो जायेगा.

यह भी पढ़ें – प्रेस विज्ञप्ति – Treasury (कोषागार) स्तर से Pensioners अथवा Family Pensioners के Bank Account, Aadhaar Number, PAN आदि की जानकारी दूरभाष द्वारा या किसी कार्मिक को Pensioners अथवा Family Pensioners के घर पर भेजकर नही मांगी जाती है, के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण, आवश्यक सूचना, प्रेस विज्ञप्ति

 यह भी पढ़ें – शासनादेश परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अनुचरों के अवकाश प्रक्रिया एवं सेवा पुस्तिका का रख-रखाव Online किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)

यह भी पढ़ें – अब परिषदीय विद्यालयों एवं कार्यरत अध्यापकों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण Toll Free Number के माध्यम से किया जायेगा


Basic Shiksha News in Hindi, Government Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi, Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi, Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in Hindi, Updatemart Primary Ka Master News in Hindi, Updatemart News in Hindi


Post a Comment

0 Comments