अब मूल्यांकन के आधार पर तय होगी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या) - Primary Ka Master Latest News in Hindi

अब मूल्यांकन के आधार पर तय होगी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या) - Primary Ka Master Latest News in Hindi


अब मूल्यांकन के आधार पर तय होगी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या) - Primary Ka Master Latest News in Hindi

अब बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) मूल्यांकन के आधार पर तय होगी.

इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश रेणुका कुमार (IAS) ने शासनादेश (Shasanadesh Basic Shiksha Parishad) जारी कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें – बच्चों के फाउंडेशन रीडिंग स्तर का आकलन करने हेतु सम्बंधित असेसमेंट टूल्स को दीक्षा पोर्टल पर Upload करने के सम्बन्ध में आदेश


अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश रेणुका कुमार (IAS) द्वारा जारी शासनादेश (Shasanadesh Basic Shiksha Parishad) के अनुसार पूर्व में कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) मनमाने तरीके से तैयार की जाती थी परन्तु अब नए नियमों से Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) तैयार की जाएगी. जिससे विभागीय अनियमितता समाप्त हो सकेगी.

यह भी पढ़ें – अब परिषदीय विद्यालयों पर खर्च होने वाली धनराशि को विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा


नए नियमों के अनुसार अब 100 अंकों के 9 मानकों पर मूल्यांकन के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) निर्धारित की जाएगी.

1 - Operation कायाकल्प के तहत अवस्थापना सुविधा के लिए 10 अंक निर्धारित किये गए हैं.

2 - विद्यालय में औसत छात्र उपस्थिति 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत हैं तो 5 अंक एवं यदि औसत छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत से ज्यादा हैं तो 10 अंक निर्धारित किये गए हैं.

3 - विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक औसत उपस्थिति 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत हैं तो 5 अंक एवं यदि औसत उपस्थिति 80 प्रतिशत से ज्यादा हैं तो 10 अंक निर्धारित किये गए हैं.

4 - Learning आउटकम की आखिरी परीक्षा में यदि विद्यालय को Grade A+ मिला हैं तो 20 अंक, Grade A के लिए 16 अंक, Grade B के लिए 12 अंक, Grade C के लिए 08 अंक एवं Grade D के लिए 04 अंक निर्धारित किये गए हैं.

5 - Diksha Portal को प्रयोग करने के लिए 10 अंक निर्धारित किया गया हैं.

6 - विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्रों को परीक्षा के उपरांत Result उपलब्ध करवाने के लिए 10 अंक निर्धारित किया गया हैं.

यह भी पढ़ें - शिक्षक संकुल के मध्य प्रत्येक गतिविधि हेतु अलग अलग नोडल शिक्षक नामित किये जाने एवं कार्य आवंटन के लिए दिशा निर्देश एवं आदेश


इसी प्रकार अन्य मानकों के लिए भी अंक निर्धारित किया गया हैं और 100 अंकों के 9 मानकों पर मूल्यांकन के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को तैयार करके मानव सम्पदा Portal पर Online करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं.

खंड शिक्षा अधिकारी (ABSA / BEO) 100 अंकों के 9 मानकों पर मूल्यांकन के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Report तैयार करके बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को भेजेंगे.

यह भी पढ़ें – प्रेस विज्ञप्ति – Treasury (कोषागार) स्तर से Pensioners अथवा Family Pensioners के Bank Account, Aadhaar Number, PAN आदि की जानकारी दूरभाष द्वारा या किसी कार्मिक को Pensioners अथवा Family Pensioners के घर पर भेजकर नही मांगी जाती है, के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण, आवश्यक सूचना, प्रेस विज्ञप्ति


यदि किसी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिलता हैं तो उसकी Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को उत्कृष्ट श्रेणी, यदि किसी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को 71 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत से कम अंक मिलता हैं तो उसकी Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को अधिकम श्रेणीयदि किसी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को 61 प्रतिशत से अधिक एवं 70 प्रतिशत से कम अंक मिलता हैं तो उसकी Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को उत्तम श्रेणी, यदि किसी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को 50 प्रतिशत से अधिक एवं 60 प्रतिशत से कम अंक मिलता हैं तो उसकी Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को संतोषजनक श्रेणी एवं यदि किसी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को 50 प्रतिशत से कम अंक मिलता हैं तो उसकी Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को खराब श्रेणी दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें – आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं सहज पुस्तिका का वितरण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश


खंड शिक्षा अधिकारी (ABSA / BEO) द्वारा भेजी गई Report के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या / वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) को तैयार करवा कर मानव सम्पदा Portal पर Online Upload करवाएंगे.

यह भी पढ़ें – शासनादेश नववर्ष के कार्यक्रमों में Covid – 19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए  विशेष सजगता अथवा सावधानी बरते जाने एवं Covid - 19 प्रोटोकाल अथवा गाइडलाइन्स का पूर्णतः पालन कराये जाने से सम्बंधित दिशा-निर्देश एवं शासनादेश (Government Order)

 

Basic Shiksha News in Hindi, Government Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi, Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi, Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in Hindi 

Post a Comment

0 Comments