अब परिषदीय विद्यालयों पर खर्च होने वाली धनराशि को विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा - Primary Ka Master Latest News in Hindi

 

अब परिषदीय विद्यालयों पर खर्च होने वाली धनराशि को विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा  - Primary Ka Master Latest News in Hindi

अब परिषदीय विद्यालयों पर खर्च होने वाली धनराशि को विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा  - Primary Ka Master Latest News in Hindi

अब बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant वर्षवार एवं मदवार खर्च का पूरा विवरण विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा.

इस सम्बन्ध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें – अब परिषदीय विद्यालयों एवं कार्यरत अध्यापकों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण Toll Free Number के माध्यम से किया जायेगा


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री विजय किरन आनंद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु शासन द्वारा कंपोजिट Grant दी जाती हैं.

बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में Ferniture, Library, Black Board, विद्यालय परिसर की रंगाई एवं Multiple Hand Washing सहित अन्य वस्तुओं के लिए विगत 3 वर्ष से शासन द्वारा बजट जारी किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें –  सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपदों में कार्यरत संविदा कर्मियों  के मानदेय के सम्बन्ध में आदेश  


जिसे प्रदेश के बहुत सारे विद्यालयों में कायाकल्प एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु बहुत अच्छे तरीके से प्रयोग किया गया हैं. वही कई ऐसे भी विद्यालय हैं जहाँ इस बजट की बंदरबांट की गई हैं अर्थात् वित्तीय अनियमितता हुई हैं. इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश ने यह निर्णय लिया हैं कि अब बेसिक शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा परिषद्), उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant वर्षवार एवं मदवार खर्च का पूरा विवरण विद्यालय की दीवार पर लिखकर सार्वजानिक करना होगा.

यह भी पढ़ें – अब मूल्यांकन के आधार पर तय होगी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की Annual Confidential Report - ACR (वार्षिक गोपनीय आख्या)


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री विजय किरन आनंद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant वर्षवार एवं मदवार खर्च का पूरा विवरण विद्यालय की दीवार पर अनिवार्य रूप से लिखकर सार्वजानिक करना होगा.

इसके लिए विद्यालय की ऐसी दीवार का चयन करें जहाँ बहुत आसानी से कोई भी व्यक्ति खर्च विवरण को देख सकें.

यह भी पढ़ें – EPFO ने Pensioners के लिए Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने की तिथि फरवरी 2021 तक बढाई


चयनित दीवार पर भूमि से 2 Feet ऊपर 6 Feet लम्बाई एवं 5 Feet चौड़ाई में Wall पुट्टी से समतल करवा कर, फिर Synthetic Enamel Yellow रंग  से 2 Coat Paint करवा कर वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-2 में शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant वर्षवार एवं मदवार खर्च का विवरण लिखवाना होगा.

इससे विद्यालयों को प्राप्त होने वाले बजट के खर्च में पारदर्शिता आएगी और वित्तीय अनियमितता रुकेगी.

यह भी पढ़ें – प्रेस विज्ञप्ति – Treasury (कोषागार) स्तर से Pensioners अथवा Family Pensioners के Bank Account, Aadhaar Number, PAN आदि की जानकारी दूरभाष द्वारा या किसी कार्मिक को Pensioners अथवा Family Pensioners के घर पर भेजकर नही मांगी जाती है, के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण, आवश्यक सूचना, प्रेस विज्ञप्ति


परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant किन वस्तुओं एवं कार्यों के ऊपर खर्च कर सकते हैं

परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट Grant निम्न चीजों के ऊपर खर्च कर सकते हैं.

कार्यालय फर्नीचर, First Aid Box, अग्निशमन यंत्र, Radio, बागवानी किट, दरवाजा एवं खिड़की की मरम्मत, विद्युत कनेक्शन, छत दीवार एवं फर्श की मरम्मत और प्लास्टर का काम, शौचालय की साफ़ सफाई एवं मरम्मत, Water Supply के लिए पाइप एवं Water Tank, सबमर्सिबल पंप, Library, Black Board, विद्यालय परिसर की रंगाई, Multiple Hand Washing, पुरस्कार वितरण सामग्री, शिक्षण सहायक सामग्री, स्टेशनरी एवं कार्यालय प्रयोग हेतु सामग्री, Internet Bill, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालय के आंतरिक विद्युतीकरण एवं उपकरण, स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत् फिनायल, टॉयलेट क्लीनर, कूड़ादान, झाडू  एवं अन्य वस्तुओं के क्रय के लिए कंपोजिट Grant में मिली धनराशि को खर्च कर सकते हैं.

Download & View Govt. Order (Shasanadesh) - Click Here


यह भी पढ़ें – आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं सहज पुस्तिका का वितरण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश

 यह भी पढ़ें – शासनादेश नववर्ष के कार्यक्रमों में Covid – 19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए  विशेष सजगता अथवा सावधानी बरते जाने एवं Covid - 19 प्रोटोकाल अथवा गाइडलाइन्स का पूर्णतः पालन कराये जाने से सम्बंधित दिशा-निर्देश एवं शासनादेश (Government Order)

 


Basic Shiksha News in Hindi, Government Employees News in Hindi, 7th CPC Latest News in Hindi, UPTET News in Hindi, Shikshamitra News in Hindi, Shasanadesh, Basic Shiksha Parishad News in Hindi, Shasanadesh Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master Latest News in Hindi, 7th Pay Commission Latest News in Hindi, New Pension Scheme (NPS) Latest News in Hindi

Post a Comment

0 Comments