सिडबी बैंक असिस्टेंट मैनेजर रिक्रूटमेंट 2025 अधिसूचना पीडीएफ | सिडबी ग्रेड ए रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ | सिडबी सहायक प्रबंधक रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ | सिडबी रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ | सिडबी वैकेंसी 2025-26 नोटिफिकेशन पीडीएफ
आज इस Article
के द्वारा सिडबी रिक्रूटमेंट
नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ,
सिडबी असिस्टेंट
मैनेजर सिलेबस, सिडबी ऑफिसर ग्रेड ए जॉब प्रोफाइल
एवं SIDBI
Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
Join Sarkari File |
|
सिडबी सहायक प्रबंधक भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ
सिडबी विज्ञापन संख्या – 03
/ Grade A and B / 2025-26
सिडबी विज्ञापन तिथि – 14-07-2025
सिडबी ग्रेड 'ए' और ग्रेड 'बी' अधिकारी भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, लखनऊ ने ऑफिसर ग्रेड ए जनरल स्ट्रीम के 50 पदों एवं ऑफिसर ग्रेड बी जनरल और
विशेषज्ञ स्ट्रीम के 26
पदों सहित कुल 76 पदों पर भर्ती हेतु सिडबी नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया
हैं.
सिडबी बैंक सहायक
प्रबंधक भर्ती परीक्षा-2025
के लिए इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो आवश्यक
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हैं, वह सिडबी ग्रेड ए,
ग्रेड बी रिक्रूटमेंट 2025 से सम्बंधित पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं सिडबी असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस
2025 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक
अधिसूचना का अध्ययन करके सिडबी ऑनलाइन एप्लीकेशन
फॉर्म भर सकते हैं.
सिडबी ग्रेड ए रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 महत्वपूर्ण तिथि
1 - विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 14-07-2025
2 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 14-07-2025
3 - आवेदन की अंतिम तिथि – 11-08-2025
4 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 11-08-2025
5 - ऑनलाइन परीक्षा
तिथि फेज 1 - 06-09-2025
6 - ऑनलाइन परीक्षा
तिथि फेज 2 - 04-10-2025
7 - साक्षात्कार की
संभावित तिथि - नवम्बर 2025
सिडबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 आवेदन शुल्क
श्रेणी |
आवेदन शुल्क |
प्रसंस्करण शुल्क |
कुल शुल्क |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक |
0/- |
175/- |
175/- |
अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस |
925/- |
175/- |
1100/- |
स्टाफ उम्मीदवार |
0/- |
0/- |
0/- |
आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट
कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.
सिडबी मैनेजर पात्रता मानदंड
सिडबी ग्रेड ए
और ग्रेड बी
सामान्य एवं विशेषज्ञ
अधिकारी आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं.
सिडबी ग्रेड ए आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु
सीमा में अतिरिक्त Age
Relaxation भी मिलेगा.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 14-07-2025
से की जाएगी.
सिडबी ग्रेड बी आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु
सीमा में अतिरिक्त Age
Relaxation भी मिलेगा.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 14-07-2025
से की जाएगी.
सिडबी ग्रेड ए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से वाणिज्य /
अर्थशास्त्र / गणित / सांख्यिकी / व्यवसाय प्रशासन / इंजीनियरिंग विषय में स्नातक डिग्री.
अथवा
CA/CS/CWA/CFA/CMA
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से एमबीए /
पीजीडीएम डिग्री.
सिडबी प्रबंधक ग्रेड बी सामान्य शैक्षणिक योग्यता
1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक डिग्री.
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी
भी विषय में परास्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक डिग्री.
2 - 05 वर्ष का कार्य अनुभव.
सिडबी प्रबंधक ग्रेड बी विधि शैक्षणिक योग्यता
1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से विधि विषय में स्नातक डिग्री.
2 - 05 वर्ष का कार्य अनुभव.
3 - भारतीय बार काउंसिल में अधिवक्ता के
रूप में नामांकित.
सिडबी प्रबंधक ग्रेड बी सूचना प्रौद्योगिकी शैक्षणिक योग्यता
1 - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से कंप्यूटर विज्ञान
/ कंप्यूटर
प्रौद्योगिकी
/ सूचना
प्रौद्योगिकी
/ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में
इंजीनियरिंग
/ प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री.
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से
एमसीए डिग्री.
2 - 05 वर्ष का कार्य अनुभव.
सिडबी ग्रेड ए और ग्रेड बी रिक्तियां
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने सिडबी ऑफिसर ग्रेड ए जनरल स्ट्रीम के
50 पदों एवं ऑफिसर ग्रेड बी जनरल और
विशेषज्ञ स्ट्रीम के 26
पदों सहित कुल 76 पदों पर भर्ती हेतु सिडबी रिक्रूटमेंट
नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया हैं.
सिडबी प्रबंधक भर्ती वर्गवार रिक्तियां
पदनाम |
सामान्य |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
अनुसूचित जाति |
अनुसूचित जनजाति |
ईडब्लूएस |
कुल योग |
सहायक प्रबंधक ग्रेड ए सामान्य |
20 |
15 |
07 |
03 |
05 |
50 |
प्रबंधक ग्रेड बी सामान्य |
04 |
03 |
01 |
01 |
02 |
11 |
प्रबंधक ग्रेड बी विधि |
03 |
03 |
01 |
01 |
00 |
08 |
प्रबंधक ग्रेड बी आईटी |
02 |
01 |
01 |
01 |
02 |
07 |
सिडबी प्रबंधक भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें
1 - सबसे पहले सिडबी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन
कीजिये.
2 - अब होम पेज पर कैरियर विकल्प क्लिक
कीजिये.
3 - इसके बाद SIDBI
invites Applications for Recruitment of Officers in Grade ‘A’ and Grade ‘B’ –
General and Specialist Stream - 2025 ऑप्शन क्लिक कीजिये.
4 - अब Click Here to Apply Online ऑप्शन क्लिक कीजिये.
5 - अब Click Here for New
Registration ऑप्शन क्लिक कीजिये.
6 - आपके सामने सिडबी भर्ती परीक्षा 2025 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आप
फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण को दर्ज कीजिये.
7 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो, बाएं अंगूठे का निशान एवं हस्तलिखित
घोषणा को अपलोड कीजिये.
8 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा सिडबी
ऑफिसर रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.
9 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके सिडबी प्रबंधक
ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2025 का प्रिंट ले लीजिये.
सिडबी प्रबंधक ग्रेड ए सेलरी
सिडबी ग्रेड ए ऑफिसर सेलरी – 44500-2500(4)
- 54500-2850(7) – 74450-EB -2850(4) – 85850-3300 (1) - 89150 (17years) लगभग
100000/
- रूपया
+ भत्ता
सिडबी प्रबंधक ग्रेड बी सैलरी
सिडबी ग्रेड बी ऑफिसर सेलरी – 55200-2850(9)
– 80850- EB -2850 (2)– 86550 - 3300 (4) - 99750 (16years) लगभग
115000/
- रूपया
+ भत्ता
सिडबी प्रबंधक चयन प्रक्रिया
सिडबी रिक्रूटमेंट चयन प्रक्रिया
पदानुसार तीन चरण में होगी.
1 - बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
2 - लिखित वर्णनात्मक परीक्षा
3 - साक्षात्कार
सिडबी प्रबंधक एग्जाम सेण्टर
स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ
इंडिया ने सिडबी ग्रेड ए और ग्रेड बी परीक्षा एग्जाम सेण्टर देश के सभी राज्यों
एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख शहरों में दिए हैं.
सिडबी प्रबंधक एडमिट कार्ड
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिडबी
ग्रेड ए ऑफिसर और ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से सिडबी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर
सकते हैं.
सिडबी प्रबंधक रिजल्ट
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक भर्ती
परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट सिडबी
ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.
सिडबी महत्वपूर्ण लिंक
अधिसूचना डाउनलोड हिंदी
| अंग्रेजी
0 Comments