एनटीए यूजीसी नेट 2025 अधिसूचना | एनटीए यूजीसी नेट नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ | एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ दिसम्बर 2025 अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म
आज इस Article
के द्वारा एनटीए
यूजीसी नेट जेआरएफ नोटिफिकेशन
2025 पीडीएफ,
एनटीए यूजीसी नेट सिलेबस
एवं UGC
Net Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
|
Join Sarkari File |
|
एनटीए यूजीसी नेट दिसम्बर 2025 अधिसूचना पीडीएफ
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट जेआरएफ सत्र दिसम्बर 2025 हेतु एनटीए यूजीसी नेट दिसम्बर 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.
ऐसे अभ्यर्थी जो यूजीसी राष्ट्रीय
पात्रता परीक्षा-2025
के लिए इच्छुक हैं तथा आवश्यक पात्रता
एवं शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हैं, वह एनटीए यूजीसी नेट ऑनलाइन
फॉर्म 2025 से सम्बंधित आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन तिथि एवं यूजीसी नेट सिलेबस 2025 से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना
का अध्ययन करके यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
एनटीए यूजीसी नेट एग्जाम 2025 महत्वपूर्ण तिथि
1 - विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 07-10-2025
2 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 07-10-2025
3 - आवेदन की आखिरी तिथि – 07-11-2025
4 - परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि – 07-11-2025
5 - आवेदन फॉर्म में संशोधन की आखिरी तिथि – 10-11-2025
to 12-11-2025
6
-
परीक्षा तिथि –
जल्द सूचित किया
जाएगा
एनटीए यूजीसी नेट आवेदन शुल्क
|
श्रेणी |
परीक्षा शुल्क |
|
सामान्य |
1150/- |
|
अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस |
600/- |
|
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर |
325/- |
आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा होगा.
एनटीए यूजीसी नेट पात्रता मानदंड
एनटीए यूजीसी नेट आयु
सीमा और शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं.
1 - एनटीए यूजीसी नेट आयु सीमा
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैं. उम्मीदवारों की
आयु की गणना 01-12-2025
से की जाएगी.
एनटीए यूजीसी जेआरएफ आयु सीमा
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिये. नियमानुसार आयु
सीमा में अतिरिक्त Age
Relaxation भी मिलेगा.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-12-2025
से की जाएगी.
2 - एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से 55 प्रतिशत (एसटी एवं एससी हेतु 50 प्रतिशत) अंकों के साथ सम्बंधित विषय में
परास्नातक डिग्री.
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से 75 प्रतिशत (एसटी एवं एससी हेतु 70 प्रतिशत) अंकों के साथ सम्बंधित विषय में 04 वर्षीय स्नातक डिग्री.
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें
1 - सबसे पहले यूजीसी नेट ऑफिसियल वेबसाइट
ओपन कीजिये.
2 - अब होम पेज पर Registration
for UGC
NET December 2025 ऑप्शन क्लिक कीजिये.
3 - अब आप एक नए वेब पेज पर रीडायरेक्ट हो
जायेंगे.
4 - अब New Registration ऑप्शन क्लिक कीजिये.
5 - अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से
सम्बंधित निर्देश को पढ़कर चेक बॉक्स पर टिक करके Click here to Proceed ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
6 - अब लॉगिन और पहचान के ऑप्शन पर टिक
करके Click
here to Proceed ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
7 - आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
जहाँ आप फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में सभी विवरण को दर्ज कीजिये.
8 - फिर निर्धारित साइज़ के अनुसार अपने हस्ताक्षर, फोटो को अपलोड कीजिये.
9 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूजीसी
नेट आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिये.
10 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके एनटीए
यूजीसी नेट जेआरएफ एप्लीकेशन फॉर्म 2025 का प्रिंट ले लीजिये.
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ चयन प्रक्रिया
1 - बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ एग्जाम पैटर्न
|
पेपर |
विषय |
प्रश्न संख्या |
अधिकतम अंक |
परीक्षा अवधि |
|
प्रथम |
शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का आकलन |
50 |
100 |
180 मिनट |
|
द्वितीय |
सम्बंधित विषय |
100 |
200 |
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ एग्जाम सेण्टर
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एनटीए
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा एग्जाम सेण्टर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित
प्रदेशों के प्रमुख शहरों में दिए हैं.
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से यूजीसी
नेट परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की
सहायता से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए यूजीसी नेट जेआरएफ रिजल्ट
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा की समाप्ति
के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूजीसी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी
करेगा.
एनटीए यूजीसी नेट महत्वपूर्ण लिंक

0 Comments